खंडवा। जिले के खालवा थाना में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त पुलिस ने पांचह जार रुपए रिश्वत लते गिरफ्तार किया है। एएसआई अनिरुद्ध दुबे ने एक आरोपी से गिरफ्तारी न करने के संबंध में 15 हजार की डिमांड की थी, वह दस हजार रुपए ले चुका था। लोकायुक्त इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि गांव खारकला निवासी सत्यम सोनी ने एएसआई अनिरुद्ध दुबे की शिकायत की थी। बताया गया कि दुबे ने फरियादी रामचंद्र कोरकू की शिकायत पर सत्यम और उसके भाई को आरोपी बनाया था। सत्यम के भाई की गिरफ्तारी हो चुकी थी और सत्यम की गिरफ्तारी रोकने एएसआई ने रिश्वत मांगी थी।