काशीपुर। पांच लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गढ़ी मानियावाला थाना अफजलगढ़ निवासी मौ. शफी पुत्र अब्दुल रहीम ने 29 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नगर के मौहल्ला काजीबाग निवासी जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर पांच लाख रूपये की ठगी की है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि विवेचना में सहयोग न करने के चलते फरार चल रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बड़े गुरूद्वारे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।