पहले होते थे यूपी में दंगे लगता था कर्फ्यू अब कावड़ यात्रा पर बरसते हैं फूलः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Spread the love

गुंडों का माफिया राज समाप्त

यूपी की बहन बेटियां सुरक्षित

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय से थोड़ा विलंब से उड़न खटोला से नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचकर मंच पर पहुंचते ही जनसभा में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे का उद्घोष करते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया I मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंच से सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए ठाकुरद्वारा विधानसभा के प्रत्याशी अजय प्रताप सिँह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधि करते हुए कहा कि पहले प्रदेश में जगह जगह दंगे व कर्फयू लगते थे I भाजपा के शासन में आज कावड़ यात्रा पर फूल बरसते हैं । इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर पूरी तरह आक्रामक होकर कटाक्ष प्रहार करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिँह कहते थे । कि जिस घर मे सपा का झंडा वहाँ रहता है सबसे बड़ा गुंडा ,लेकिन लाडले जयंत चौधरी उसी सपा के झंडे को लपेटे हुए तुच्छ अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं I
सीएम योगी ने सँभल के सपा सांसद , व मुरादाबाद सांसद डॉक्टर एसटी हसन का नाम लेते हुए कहा कि यदि 2019 में सर्वेश सिँह को सांसद बनाया होता तो यह लोग तालिबान के समर्थन करने का साहस नही करते।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले सपा के कार्यकाल में बहन बेटियां घरों से निकलने में डरती थी । बेटी स्कूल जाते हुए डरती थीं । व्यापारी लुटेरों के भय के चलते अंधेरा होने से पहले घर पहुंचते थे । संभल व मुरादाबाद में कोई त्यौहार होता था तो कर्फ़्यू लगा दिया जाता था I लेकिन अब पूरे सम्मान के साथ कावड़ यात्राएं निकाली जाती है Iकिसी मे साहस नही की कावड़ यात्रा को रोक सके,यूपी में अपराधी गले मे तख़्ती डालकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं । जबकि समाजवादी की सरकार के संरक्षण के बूते पर गरीब निर्धन विधवा महिलाओं की संपत्तियों पर जवरन कब्ज़ा किया जाता था ऐसे गुंडे माफियो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति मकानों पर बुलडोजर चलाकर गुंडों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है । उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी कि हर बेटी अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है हर महिला को सुरक्षा की गारंटी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने दी है । अब किसी लाल की हिम्मत नहीं कि जो बेटियों को छेड़ सके । उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि पहली सरकार सख्ती करती तो दंगा होता ही नहीं । उन्होंने कहा कि पहले चाचा भतीजा के कारण नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था । प्रदेश के गरीब निर्धनों को बिना मकान के आश्रित लोगों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन 45 लाख 50 हजार आवास 2 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया । पहले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कार्य कर उनकी आय दोगुना करने का कार्य किया है । भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह की प्रशंसा करते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं तो वह उन्हें फिल्म सिटी में काम करने का मौका देंग आदित्यनाथ योगी के संबोधन से पूर्व भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ सैफाली, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख संजना सैनी, डॉक्टर वीर सिंह, गौरव चौहान, राजकिशोर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश रानी राकेश प्रजापति डॉक्टर सतपाल सिंह, राकेश चौहान, पवन पुष्पद आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुष्प मालाओं से स्वागत किया ।

सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रहित में बीजेपी के पक्ष में मतदान करते हुए ठाकुर अजय प्रताप सिँह को विजयी बनाने की अपील की।पूर्व सांसद सर्वेश सिँह ,बीजेपी ज़िलाध्यक्ष राजपाल सिँह चौहान, ठाकुर अजय प्रताप सिँह ने सीएम का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello