भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्राच ओर हनुमानगंज थाना पुलिस टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए ऐसे तीन सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को दबोचा है, जो विशेष तोर पर स्पोर्ट बाइक और स्कूटी वाहन को टारगेट करते हुए उनकी नकली चाबी बनाकर चोरी कर लिया करते थे। गिरोह से पुलिस ने चोरी के दो वाहन भी बरामद किये है। यह दोनो वाहन बदमाशो ने हनुमानगंज इलाके से ही चुराये थे। गिरोह के दो बदमाशो के खिलाफ पूर्व में मारपीट, लड़ाई-झगड़ा और चोरी के मामले दर्ज है। अफसरो ने बताया कि थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भारत टाकीज चौराहे से तीन सदिंग्ध युवको को मोटर साइकिल के साथ उस समय पकड लिया जब वो कीमती स्पोर्टस बाईक को सस्ते दाम में बैचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे थे। युवको से जब उनके पास मोजूद बाईक के पेपर दिखाने को कहा गया तो वो सकपका गये। टीम ने जब बाईक के इंजन ओर चेचिस नंबर से व्हीडीपी पोर्टल पर चेक किया तो पता चला कि युवको के पास मोजूद बाईक को थाना हनुमानगंज से चोरी किया गया है। इसके बाद सख्ती से की गई पुछताछ मे तीनो आरोपियो की पहचान सलमान पिता लईक (21) निवासी, रंभा नगर डीआईजी बंगला, थाना गौतम नगर, फैजान कुरैशी पिता कय्युम कुरैशी (22) निवासी बाफना कालोनी थाना हनुमानगंज ओर आमिर पिता जावेद खान (22) निवासी रंभा नगर थाना गौतम नगर के रुप मे हुई। तीनो आरोपियो से अलग-अलग पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि करीब 10-12 दिन पहले ही उन्होने बाफना कालोनी से एक दो पहिया वाहन चोरी किया था, ओर उस वाहन को उन्होने अपने साथी फैजान के घर के पीछे छिपाकर रखा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बिना नंबर के उस वाहन को बरामद कर लिया। वो वाहन भी हनुमानगंज इलाके से ही चोरी किया गया था। गिरोह के बदमाशो ने पूछताछ में बताया कि वाहे पहले घरो के बाहर खड़ी हुई गाड़ियो की रैकी कर उनको चोरी करने की योजना बनाते ओर फिर उन गाड़ियो की रैकी के दौरान उनके मेक मॉडल के अनुसार उसकी डुप्लीकेट चाबीया तैयाकर करते ओर फिर उस नकली चाबी से ताला खोलकर उस गाड़ी को चोरी कर लेते थे। पकडे गये आरोपियो मे शामिल सलमान के खिलाफ थाना गौतम नगर मे तीन ओर थाना हनुमानगंज मे दो मामले दर्ज है। पुलिस वाहन चोर गिरोह से इलाके मे हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जिसमे उसे वाहन चोरी की ओर भी वारदातो का खुलासा होने की उम्मीद है।