पहले मिले थे 3 बेटियों के कंकालः अब मां का शव मिला

Spread the love



मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में जंगल में तीन नरकंकाल मिलने के बाद अब लापता मां का शव जंगल में पेड़ से लटकते हुए मिला है। इससे पहले जंगल में तीन नरकंकाल के पास से कई दिनों से लापता तीन नाबालिग लड़कियों के कपड़े मिले थे। मामले में पुलिस ने मां के खिलाफ बच्चियों को लापता करने का मुकदमा दर्ज किया था।  अब महिला का शव जंगल में मिला तो मामले की गुत्थी और भी उलझ गयी।
  21 सितंबर से लापता महिला सीमा का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। भेड़ चराने वाले एक चरवाहे ने जब शव देखा तो इसकी जानकारी लोगों को दी। पुलिस ने शव की पहचान परिजनों से करवाया। भाई रमाकांत ने शव और पास पड़े बहन के चप्पल, साड़ी और मोबाइल आदि से पहचान की। मोबाइल तोड़ कर रखा गया था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर शव को लटका दिया गया होगा। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या मां ने ही की थी। अब पकड़े जाने के डर से सीमा ने आत्महत्या कर ली। हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से एक महीने पहले सीमा अपने तीन बच्चियों संग घर से निकली थी। 22 सितंबर को जंगल में तीन कंकाल मिले थे, जिसे बच्चियों के मामा ने कपड़ों से पहचान लिया था, तीनों कंकालों की पहचान 12 वर्षीय गोलू, 10 वर्षीय मुनिया और 8 वर्षीय ममता के रूप में की गई थी। जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को देवी दास घर से किसी काम के लिए बाहर गया। उसी दिन पत्नी सीमा भी निकल गयी। दो दिन बाद सीमा घर पहुंची। पुत्रियों को साथ नहीं देख देवी दास (मृतक का पति) के पूछने पर सीमा बताती है कि बच्चियां नौकरी के लिए इंदौर गयी हैं। पति बच्चों की खोजबीन करता है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलता है। फिर अचानक तीन कंकाल मिलने के बाद से सीमा लापता हो गयी। पुलिस सीमा पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस मौत की गुत्थी सुलझाने में खुद उलझ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello