– चैक मे हेराफेरी कर शोरुम संचालक के खाते से उडा दिये लाखो रुपये
भोपाल। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके मे बाइक शोरूम सचांलक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक शातिर ने ठगी करने के लिये पहले तो शोरूम पर बाइक की बुकिंग की और बाद में बुकिंग कैसिंल कर दी। इसके बाद बुकिंग करते समय दी गई रकम को वापस मांगा। शोरुम द्वारा उसे बुकिंग
अमाउंट का चैक दे दिया। इसके बाद आरोपी ने उस चेक में हेराफेरी करते हुए शोरूम संचालक के खाते से करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसाल फरियादी सेबी सिंह ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो बाइक शोरूम संचालक है। 8 नवंबर को उनके शोरुम पर आये विकास नामक युवक ने बाइक की बुकिंग करते हुए 5 हजार रुपये जमा किये थे। रकम देने के पांच दिन बाद वो वापस आया ओर पारिवारिक कारणो का हवाला देकर बाइक खरीदने से मना करते हुए जमा की गई रकम चेक के जरिए वापस देने को कहा। बाद मे 4 दिसंबर को
शोरूम संचालक ने उसे निजी बैंक का पॉच हजार का चेक दे दिया। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद जब फरियादी ने बैंक की डिटेल चैक की तो उसे पता
चला कि जिस पॉच हजार की रकम का चैक नंबर उन्होने विकास को दिया था, उससे पॉच हजार न निकालकर दो लाख की रकम इंदौर की बैंक शाखा से किसी महिला के एकांउट मे जमा कराई गई है। इसके बाद उन्होने इसकी पुलिस से शिकायत कर दी।