पल्लेदार पर फायरिंग करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

Spread the love

पल्लेदार पर फायरिंग करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

पल्लेदार पर फायरिंग करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
पल्लेदार पर फायरिंग करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

फोटो-1 पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता-पुत्र
काशीपुर। अनाज मंडी मंे दो पल्लेदारों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 30 तथा दो खोखा कारतूस व दो फायर किये हुए कारतूस बरामद किये हैं।
कुण्डा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ढेला पुत्र के निकट स्थित अनाज मण्डी में शुक्रवार को दोपहर लगभग ढाई बजे हुई फायरिंग की घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं तथा फायरिंग करने वालों के विरु( लोगों में काफी आक्रोश है, कोई अप्रिय घटना हो सकती है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा पुलिस बल के साथ तत्काल बिरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट की आढ़त पर पहुँचे। वहां पता चला कि बिरेन्द्र सिंह तथा उक्त के पुत्र मोहित सिंह का उनके फर्म में काम कर रहे मजदूर के साथ काम को जल्दी करने को लेकर कहासुनी हो गयी। बात बढने पर विरेन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह ने अपने 32 बोर के अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे नजाकत पुत्र रियासत निवासी सरवरखेड़ा के पैर में फायर लग गया, तथा बीच बचाव हेतु गांव सरबरखेड़ा निवासी नसीम पुत्र अब्दुल लतीफ मौके पर गया तो उक्त मोहित ने उसके उपर भी फायर कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। घटना के बाद मण्डी में काम कर रहे सैंकड़ांे मजदूर मौके पर इकट्टा हो गये तथा काफी आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना के आरोपी बिरेन्द्र सिंह व उक्त के पुत्र मोहित सिंह को पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। वादी की तहरीर पर अभियुक्तगण मोहित सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण सुभाषनगर काशीपुर के विरु( थाना कुण्डा में धारा 109/115;2द्ध/352 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरु( साक्ष्य मिलने पर रात्रि 11 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर अनाज मण्डी स्थित आढत से फायरिंग की घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल 32 बोर तथा दो खोखा कारतूस व दो फायर किये गये कारतूस 32 बोर बरामद कर लिये। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कैलाश देव, होशियार सिंह व मनोज धोनी के अलावा कां. त्रिलोक सिंह, मनोज बोरा व कैलाश काला शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello