पलामू एक्‍सप्रेस को अपनी ओर आता देख पिकअप वैन छोड़कर भाग ड्राइवरः बड़ा हादसा टला

Spread the love



पटना । दानापुर-मसौढ़ी रेलखंड पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा होने से बच गया। पिकअप वैन रेलवे ट्रैक पर आ गई और दूसरी तरफ से पलामू एक्‍सप्रेस आ रही थी।वैन के ड्राइवर ने ट्रेन को पास आता देख कूद गया। वहीं, ट्रेन की चपेट में आने से पिकअप वैन के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रेन कुछ दूर आगे बढ़ कर रुक गई। बताया जाता है कि इस हादसे में ट्रेन के इंजन या कोच को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दानापुर-मसौढ़ी रेल रूट के तारेगना और नदवां रेलवे स्‍टेशन के बीच स्थित समपार गुमटी के समीप हुआ। हादसे के बाद पलामू एक्‍सप्रेस ट्रेन मौके पर ही रुक गई।हादसे की सूचना तत्‍काल कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। गनीमत है कि जब यह दुर्घटना हुई, उस वक्‍त पिकअप वैन में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। भारतीय रेल लगातार इस कोशिश में जुटा है कि रेलवे ट्रैक पर कोई वाहन न आने पाए, इसके बावजूद लगातार जानलेवा लापरवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 03348 अप) मालवाहक टेंपो से टकरा गई। ट्रेन में फंसी टेंपो घटनास्थल से लगभग 500 गज दूर तक चली गई। पलामू एक्‍सप्रेस के चालक की तत्परता और सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello