मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में करसोग में ब्रेक फेल होने के बाद एक एचआरटीसी बस पलट गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि बस में सवार लोगों को चोटें नहीं आई. दो लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. जानकारी के अनुसर, करसोग के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए. बस में चालक व परिचालक समेत 13 लोग सवार थे. चालक ने ब्रेक फेल होने के बाद बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया और चढ़ाई के चलते बस की रफ्तार कम हो गई और बाद में बस पलट गई. इस तरह से ड्राईवर की सूझबूझ से 13 लोगों की जान बच गई. बस चालक ने सीट पर खडे होकर जोर से ब्रेक दबाने का प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी.