पर्स से ज्वैलरी चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, सामान बरामद

Spread the love



काशीपुर। शहर में भीड़भाड़ वाले स्थान व त्यौहारों के दिन पर्स काटकर चोरी करने वाली दो शातिर किस्म की महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से बीते दिनों हुई पर्स से चोरी का सामान बरामद किया है।
विदित हो कि बीती 2 सितंबर को दुर्गा कालानी निवासी पार्वती देवी पत्नी स्व. सुरेश चन्द्र मुख्य बाजार में सोने चांदी के आभूषण बदलने गयी थी कि इस दौरान अज्ञात महिलाओं ने पीछे से पर्स काटकर पर्स में रखे सोने के दो झुमके, एक पेंडल, कान की रिंग व चांदी की पाजेव चोरी कर ली थी। जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व जानकारी जुटाने पर उक्त महिलाओं का मुरादाबाद का होना पाया। जो पर्स काटकर पर्स में रख सामान लेकर फरार हो जाती थीं। आज सीओ कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि रविवार बाजार के चलते उक्त दोनों महिलाएं घटना को अंजाम देने आयी थी जिसे पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार डिजायन सेंटर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान पिंकी वर्मा पत्नी राहुल वर्मा व तरून्नुम पत्नी समीर निवासी काशीपुरा बु(ा पार्क के पास थाना सिविल लाईन मुरादाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के पास से पार्वती देवी के पर्स से चोरी गये आभूषण भी बरामद किये हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीम मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, हेड कां. अनिल मनराल, का. अनिल आगरी, तारा चन्द्र, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह, एसपीओ हरजीत व निसार शामिल रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *