पर्यटकों से गुलजार रही सरोवर नगरी नैनीताल

Spread the love

नैनीताल। रविवार को दिनभर मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा फिर भी विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की। वाटर फाल में तो दिनभर में 316 पर्यटकों ने बारिश के पानी के साथ ही प्राकृतिक पानी का भी जमकर आनंद लिया। नैनीझील में कई पर्यटक नौका विहार करते नजर आए। पर्यटकों ने बारिश और कोहरे के बीच नौका विहार का लुफ्त उठाया। इसके अलावा पर्यटकों ने बारिश थमने के दौरान चिडिय़ाघर, केव गार्डन, स्नोव्यू, किलबरी, पंगूट, सरिताताल, खुर्पाताल, हिमालय दर्शन, हनुमानगढ़ी समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार किए। पर्यटकों ने माल रोड, तिब्बती, भोटिया माला बाजार, पालिका बाजार समेत तल्लीताल व मल्लीताल बाजारों से खरीदारी भी की। नगर में पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों की अधिकता की वजह से नगर के अधिकांश कार पार्किंग पैक नजर आई। वही पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही से नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से नगर में आज अन्य दिनों की तुलना में चौराहों में छाता बेचने वालों की भी भीड़ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello