Aaj Ki Kiran

पर्यटकों के बीच खड़ा था कुत्ताः बाघिन ने 5 सेकंड में किया शिकार

Spread the love


-कुत्ते को देख पर्यटक हैरान थे कि जंगल के अंदर ये आया कहां से
जयपुर। राजस्थान के विश्वविख्यात रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पर्यटक उस समय रोमांचित हो गए जब वहां बाघिन सुल्ताना ने जंगल पहुंचे एक कुत्ते को धरदबोचा और पर्यटक कुछ समझ पाते उससे पहले ही शिकार कर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। पर्यटकों ने शिकार को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाघिन का शिकार बना यह कुत्ता इंसानी आबादी से भटक कर पहुंचा था। इसका खामियाजा उसे अपनी जान गवांकर भुगतना पड़ा। दरअसल जंगल सफारी के दौरान जिप्सी में सवार पर्यटक जोन नंबर एक से गुजर रहे थे। इसी दौरान इस इलाके में मौजूद बाघिन सुल्ताना अपने इलाके में घूम रही थी। उसी दौरान पर्यटकों की जिप्सी के साथ-साथ दौड़ता हुआ कुत्ता भी नजर आया। इस कुत्ते को देख सभी पर्यटक हैरान थे कि जंगल के अंदर ये कुत्ता आया कहां से। इस दौरान बाघिन सुल्ताना की नजर कुत्ते पर पड़ी। उसने बड़ी ही चतुराई से दबे पांव पर्यटकों की जिप्सी के पीछे से कुत्ते पर हमला बोल दिया और उसे अपना शिकार बना लिया।
 अमूमन टाइगर्स को जंगल में हिरणों का शिकार करते हुए देखा गया है। वे कभी कभार से भालू और बघेरे पर हमला करते भी देखे जाते हैं। कुछ मामलों में जंगल के बाहर से आने वाले मवेशियों में गाय और भैंस का शिकार भी बात कर लेते हैं, लेकिन पहली बार ऐसा देखने में आया है जब किसी टाइगर ने कुत्ते का शिकार किया। बाघों की सेहत के लिहाज से कुत्तों का जंगल में जाना और टाइगर का कुत्तों का शिकार करने बेहद खतरनाक है। क्योंकि कुत्तों में ऐसे कई प्राणघातक वायरस होते हैं जो संक्रमण होने पर जंगल में मौजूद बाघों की पूरी आबादी को खत्म कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *