पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी
नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की चहल पहल बढ़ गई है। होली के अवकाश पर नैनीताल भ्रमण करने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। इस दौरान पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार के साथ ही मालरोड की सैर कर लम्हों को यादगार बनाया। इस बीच शहर के समीपवर्ती दार्शनिक स्थल स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल, केव गार्डन, नैनापीक, चिड़ियाघर आदि स्थानों पर भी खूब भीड़ रही। इससे पूर्व वीकेंड के अवसर पर ही नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही थी। लेकिन इस सप्ताह वीकेंड के बाद भी लगातार पर्यटकों की चहलकदमी जारी है।