रिपोर्टर अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक l
गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कालाझांडा व वोवदवाला के परिषदीय छात्र/छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाझांडा से प्रारंभ होकर ग्राम कालाझांड़ा तथा वोवादवाला के मुख्य मार्गो से होते हुए होते हुए प्राथमिक विद्यालय वोवदवाला में जाकर संपन्न हुई । रैली में छात्र/छात्राओं ने
सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो, तथा
करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान आदि नारों के साथ साथ नाटिका के माध्यम से भी ग्रामवासियों को मतदान हेतु जागरूक किया । जागरूकता रैली में ए0आर0पी0 नवनीत विश्नोई, पीयूष कुमार प्रशान्त, शिक्षक संकुल विवेक कुमार, प्रधान अध्यापक रामकरन सिंह, राजेश कुमारसोमवती,रजनी,कंचन,सपना आशीष, इस्तियाक और लोकेंद्र आदि उपस्थित रहे ।