अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विकास क्षेत्र ठाकुरद्वारा के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान पर किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर तथा खिलाड़ियों को झंडी दिखाकर किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर स्तर की दौड़, रिले दौड़, खो-खो,कबड्डी,चक्का फेंक, गोला फेंक,भाला फेंक,ऊंची कूद लंबी कूद तथा बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया
।
प्राथमिक विद्यालय लेदा छात्र रवि सागर ने प्रथम ठाकुरद्वारा के छात्र कासिम द्वितीय ऊंची कूद में पंकज ने प्रथम योगेश कुमार ने द्वितीय 100 मीटर दौड़ में सना ने प्रथम सुहाना ने द्वितिय बालक वर्ग में सहवाज ने प्रथम कासिम ने द्वितीय , 200 मीटर दौड़ में आलेमीन ने प्रथम , मोनी स ने द्वितीय बालिका वर्ग में सना ने प्रथम स्नेहा ने तूतिया स्थान व बालक वर्मा बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में शिवम ने प्रथम हर्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया Iप्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में रिया को प्रथम , रिया को तृतीय स्थान , 100 मीटर दौड़ अर्चना को द्वितीय ,बालिका वर्ग में बंका वाला निवासी रागिनी ने प्रथम मनीषा रायपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
बीईओ ने विजेता टीम और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत,योगराज सिंह,नवनीत विश्नोई,कृष्ण कुमार गौतम,सतीश मोहन भीम सिंह,रमेश सिंह,शमशेर सिंह, ज्ञानेंद्र, रितु आशीष, और सुमन उपस्थित रहे।