भोपाल। शहर मे नौवी के छात्र द्वारा ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है कि मतृक किशोर ने बीते दिन परिजनो से दौ सौ रुपये मांगे थे, लेकिन उसकी संगत ठीक न होने के कारण परिजनो ने उसे रुपये नही दिये थे। इसके बाद गुस्साया किशोर घर मे झगडा कर बाहर चला गया, बुधवार सुबह उसका शव रेल्वे ट्रैक के पास झाडियो मे मिला। घटना निशातपुरा थाना इलाके की है। थाना पुलिस के अनुसार फिरदौस नगर मे रहने वाले संतोष कुशवाह मुल रुप से भिंड के रहने वाले है। उनके परिवार मे पत्नि सुखदेवी, बड़ा बेटा दीपक और छोटा बेटा मुलायम उर्फ गोलू (17) हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटा गोलू पीजीबीटी कॉलेज गौतम नगर के पास सरकारी स्कूल में पढ़ता था। गोलू को गलत संगत के कारण नशे की लत लग गई थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे गोलू ने दौ सौ रुपए मांगे। परिजन समझ गये की रात के समय वो नशे के लिये पैसै मांग रहा है, जिसके चलते उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। परिजनो के पैसै न देने पर गोलू गुस्से मे आ गया ओर उसने घर मे रखी टीवी फोड़ दी। समझाईश देने पर उसने माता-पिता के साथ भी दुर्व्यवहार किया ओर गुस्से में बाइक लेकर घर से बाहर निकल गया। काफी देर तक जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनो ने उसे फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया, आसपास तलाश करने पर भी उसकी कोई जानकारी नही लगी। बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना मिलने पर गोलू का शव रेलवे ट्रैक से थोडी दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया था। मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस टीम ने परिजनों से संपर्क किया जिसके बाद शव की पहचान हुई। थाना पुलिस के अनुसार ट्रेन की टक्कर लगने से गोलू उछलकर झाडियो मे जा गिरा होगा। हादसे मे उसके सिर मे घातक चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये रवाना करते हुए पुलिस आगे की जॉच मे जुटी है।