काशीपुर। परिवर्तन ‘दी चेंज’ संस्था ने उजाला हॉस्पिटल के साथ मिलकर कचनालगाज़ी कुमाऊं कालोनी के लोगों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया, जिसका उद्घाटन नगर आयुक्त विवेक राय ने किया। उद्घाटन के पश्चात नगर आयुक्त ने अपने स्वास्थ्य की जाँच भी कराई। शिविर में उजाला हॉस्पिटल की टीम, सीएचसी से डॉ. दीक्षित व भारतीय सेना में कैप्टन डॉ. प्रांशु अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य की जाँच की व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जरूरतमंद लोगों को शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 146 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई। अंत में संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार ने नगर आयुक्त को तुलसी का पौधा व इको फ्रेंडली बैग भी दिया। शिविर में उजाला अस्पताल से मार्केटिंग एग्जेक्युटिव उपेंद्र, नर्स पुष्पा, नर्स वंदना, वार्ड बॉय संजीव का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही। अतः संस्था की पूरी टीम उपस्थित रही।