पबजी खेलने से रोकने पर युवक ने की मां, भाई-बहनों समेत चार लोगों की हत्या

Spread the love


लाहौर। अगर कहा जाए कि पबजी गेम नहीं एक तरह का नशा है, तो शायद गलत नहीं होगा। अक्सर खबरें आती रहती हैं कि पबजी गेम खेलने के लिए मोबाइल खरीदने के

लिए किसी बच्चे ने पिता के अकाउंट से पैसे चोरी कर लिए, तो किसी ने पैसे नहीं मिलने पर सुसाइड कर ली। पाकिस्तान में पबजी खेलने से रोकने पर एक शख्स ने अपनी मां और तीन

भाई-बहनों की हत्या कर दी।
लाहौर की पुलिस ने दावा किया कि उसने एक महिला डॉक्टर और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। इन चारों की लाश लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से

बरामद की गई हैं। उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया जांच के दौरान सामने आया कि महिला के बेटे जैन ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला का बेटा इंटरनेट पर गेम खलने का आदी था। उसे प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (पीयूबीजी) खेलने की सनक थी। वह सारा दिन बस पबजी

खेलने में लगा रहता था। परिवार उसे इतना ऑनलाइन गेम खेलने के लिए रोकता था। इसे लेकर घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। बीते साल अप्रैल में जैन ने अपने परिवार को रास्ते

से हटाने की मन ही मन योजना बना ली। उसने अपनी मां, बहन और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस को घर से डॉक्टर नाहीद मुबारिक (40), महनूर (16), जन्नत फातिमा (8) और तैमूर (21) की लाशें बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, लाहौर के नवा कोट इलाके में पबजी गेम को लेकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ हुए विवाद के बाद जैन ने चारों को गोली मार दी थी। पुलिस आरोपी से अभी

पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello