पन्ना। पन्ना जिले की रत्नमई धरती ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे छतरपुर के दो लोगों को मालामाल कर दिया। दससु कोदर निवासी गढ़ा गांव को हीरापुर टिपरियन खदान से 3,40 रैकेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। वहीं पथरगुवा गांव निवासी वंृदावन रेकवार को 4.86 कैरेट का नायाब हीरा पड़ा मिला है। 3.40 रेकेट वजनी हीरे की कीमत आठ से दस लाख रुपये आंकी जा रही है तो 4.86 कैरेट के उज्जवल हीरे की कीमत 20 लाख से अधिक है। हीराधारकों ने नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालयम में आकर हीरा जमा कर दिया है।