फरीदकोट। पदक नहीं मिलने से दुखी एक शूटिंग खिलाड़ी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस 19 वर्षीय शूटिंग खिलाड़ी को जब नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मैडल नहीं मिला तो वह सदमे में आ गई। इसी सदमे के चलते उसने शूटिंग गन से ही खुद को गोली मार ली। इस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुशसीरत कौर पुत्री जसविंद्र सिंह वासी फरीदकोट कुछ समय पहले अफ्रीका के पड़ोसी देश इजिप्ट में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई थी। मगर इस दौरान वह कोई पदक हासिल नहीं कर सकी थी। सूत्रों के अनुसार हाल ही में उसने फिर पटियाला में हुई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। इन मुकाबलों में भी उसे मैडल नहीं मिला। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। इसी परेशानी के चलते उसने कनपटी पर अपनी शूटिंग गन से गोली दाग ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रमुख हरजिंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी। मृतका खिलाड़ी के प्रशिक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि खुशसीरत ने गत नेशनल शूटिंग खेलों में 11 मैडल हासिल किए थे। इसके बाद ही उसका चयन इजिप्ट में होने वाली चैम्पियनशिप के लिए हुआ था। मैडल न मिलने से वह काफी निराश थी। कुछ दिन पहले पटियाला में हुई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भी कोई पदक नहीं मिलने के कारण उसका मनोबल टूट चुका था।