Aaj Ki Kiran

पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love



अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) कोतवाली मे तैनात दरोगा द्वारा पत्रकार से अभद्रता किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की अभद्रता करने वाले दरोगा बर्खास्त किऐ जाने की मांग की ।स्थानीय पत्रकारों के समर्थन में बाहरी पत्रकारों ने भी पहुँच कर पुलिस के खराब रवैये की निंदा की है। साथ ही अधिवक्ताओं व्यापारियों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की । प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने कहा कि यह मामला प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संज्ञान तक पहुंचाया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता समाचार संकलन करने कोतवाली गए थे I वहां पर मौजूद एसआई द्वारा समाचार संकलन की जानकारी लेने पर अभद्रता की गयी ।
पत्रकार का आरोप है कि वहाँ मौजूद हल्के के दरोगा व एक अन्य दरोगा ने उसके द्वारा बार-बार परिचय देने के बाद भी उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित पत्रकार ने इसकी जानकारी अन्य साथी पत्रकारों को दी।जिसके बाद पत्रकारों ने रणनीति तैयार कर गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर आरोपी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने धरने पर पहुंचकर पत्रकारों से करीब एक घंटा वार्ता कर संबंधित धरोहर खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । बाद में पत्रकारों ने संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शनकारियों में चमन लाल, अनिल शर्मा ,अनुराग सिंघल विवेक ओझा,सतीश चौधरी , सुमित कुमार शर्मा, दीपेश शर्मा, प्रशांत कुमार ,विमल बिश्नोई यामीन विकट,नईम खान ,डॉक्टर आफ़ताब हाशमी,वसीम कुरैशी, ,चंकी पांडे, अशरफ अली, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *