– लाखो का माल बरामद
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके मे सीनीयर पत्रकार के घर मे खडी कार का कॉच फोडने वाले बदमाश को बागसेवनिया पुलिस ने दबोच लिया है। पकडाया अरोपी कृष्णा गिरी उर्फ छियत्तर ने पुछताछ मे एक दर्जन चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 6 लाख का माल बरामद किया है। थाना पुलिस ने बताया कि बागसेवनिया पुलिस ने थाना टीटी नगर इलाके मे पत्रकार के घर के सामने अडिबाजी करने ओर गाडी में तोडफोड करने वाले बदमाश आरोपी कृष्णा गिरी उर्फ छियत्तर पिता छितेशवर गिरी (19) निवासी गिरी मोहल्ला कंजर बस्ती बागसेवनिया को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दबोच लिया है। पकडाया गया आरेपी थाना बागसेवनिया का निगरानी बदमाश है। पुलिस ने उसे दीक्षा नगर की निर्माणाधीन मल्टी से उसके साथी अजय पिता बालक राम उइके (19) निवासी कंजर बस्ती बागमुगलिया को भी दबोचा है। आरोपियो के पास से धारदार हथियार मिलने पर उनके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मामला कायम किया गया है। आरोपी कृष्णा गिरी से पूछताछ करने पर उसने थाना टीटी नगर की वारदात को अपने साथी चिकू ओर उसके दोस्त के साथ करना कबूल किया। इसके साथ ही बदमाश ने थाना पिपलानी से स्कूटी चोरी, थाना हनुमानगंज से ऑटो चोरी, थाना बागसेवनिया बरकतउल्ला युनिवर्सिटी में के साथ ही थाना मिसरोद में नकबजनी की वारदात भी अपने साथी के साथ करने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर चोरी किया गया करीब छह लाख का माल बरामद कर लिया है। आरोपियो को दबोचने पर पुलिस टीम को डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा 10 हजार के इनाम से नवाजा गया है। पुलिस पकडाये गये आरोपियो से आगे की पुछताछ कर रही है।