काशीपुर। राष्टीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में आज हुई बैठक में प्रेस के महत्व को दर्शाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गयी।
राष्टीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज आवास विकास स्थित उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के कार्यालय अभिमन्यु टाइम्स पर आयोजित हुई उक्त बैठक में पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई दी और एक जुट रहने पर बल दिया, उक्त बैठक में पत्रकारिता की गंभीरता को देखते हुए सच एवं स्पष्ट पत्रकारिता करने का प्रण लिया गया। बैठक में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन रजि0 देहरादून के उधम सिंह नगर के जिला महामंत्री विनोद सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार छोटा – बड़ा नहीं होता पत्रकारों के हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है, सभी पत्रकारों को अपने हितों की रक्षा हेतु स्वयं आगे आना होगा तभी पत्रकारों को अपने अधिकारों का ज्ञान भी होगा।