Aaj Ki Kiran

पत्रकारों की मान्यता के मानकों में शिथिलीकरण पर हो रहा विचारः सूचना महानिदेशक

Spread the love

पत्रकारों की मान्यता के मानकों में शिथिलीकरण पर हो रहा विचारः सूचना महानिदेशक

पत्रकारों की मान्यता के मानकों में शिथिलीकरण पर हो रहा विचारः सूचना महानिदेशक
पत्रकारों की मान्यता के मानकों में शिथिलीकरण पर हो रहा विचारः सूचना महानिदेशक

देहरादून। सूचना महानिदेशक उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने कहां कि पत्रकारों को मान्यता देने के लिए मानकों में शिथिलीकरण करने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही तहसील स्तर पर मान्यता देने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त कर चुकी है। सूचना महानिदेशक रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड पत्रकार यूनियनए जिला इकाई देहरादून की तरफ से सोशल मीडिया की चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर आयोजित कार्यशाला व वार्षिक सम्मेलन में बतौर और मुख्य अतिथि बोल रहे थे। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि आज मोबाइल और तकनीक के इस युग में हर व्यक्ति खुद को पत्रकार मान रहा है। लेकिन असली पत्रकार वही हैए जो खबरों का चयन जिम्मेदारी से करे। किसी भी खबर को प्रकाशित और प्रसारित करने से पहले तथ्यों की पड़ताल बेहद आवश्यक है। सोशल मीडिया में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह मल्टीलेयर स्क्रिनिंग सिस्टम नहीं हैए इसलिए वहां भ्रामक और गलत खबरों की भी भरमार है। मुख्य वक्ता डीएबी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डा.् देवेंद्र भसीन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारिता में बहुत अधिक बदलाव हुए हैं। तकनीक के इस्तेमाल से पत्रकारिता की गति में तेजी आई है। सोशल मीडिया के चलते आज सूचनाएं पलक झपकते ही दुनियाभर में फैल जाती है। उन्होंने सोशल मीडिया में कंटेंट क्रिएशनए रीचए इंगेजमेंटए खबरों के कानूनी पहलुओंए मीडिया लॉ और एथिक्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने जहां लोगों को स्वतंत्रता दी हैए वहीं इससे भ्रामक खबरों के प्रचारण्प्रसार में भी तेजी आई है। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने कहा कि पुराने और नए पत्रकारों के सोचने के तरीके में बहुत अंतर है। लेकिन खबरों के मूल तत्व और आवश्यकताएं आज भी वही हैं। जिलाध्यक्ष अनिल चन्दोला ने कहा कि उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में सोशल मीडिया सूचनाओं के तुरंत आदानण्प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ पत्रकार व राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीनए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारीए जिलाध्यक्ष अनिल चन्दोलाए प्रदेश महामंत्री हरीश जोशीए वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष ध्यानीए संगठन मंत्री तिलक राजए प्रचार मंत्री शूरबीर भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवालए सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैनए वरिष्ठ पत्रकार दर्शन सिंह रावतए सुशील रावतए संजय किमोठीए जिला महामंत्री योगेश रतूड़ीए कोषाध्यक्ष राजेश बड़थ्वालए वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रदेव रतूड़ीए उपाध्यक्ष केएस बिष्टए संगठन मंत्री दरबान सिंहए सांस्कृतिक सचिव किशोर रावतए राजू पुशोला वह काफी संख्या में अन्य पत्रकारों के साथ ही तुलाज यूनिवर्सिटीए डीएबी पीजी कॉलेजए आईएचएम कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रण्छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *