गोपालगंज । बिहार में एक युवक ने पत्नी से मालूमी कहा-सुनी के बाद ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है। घटना बिहार के पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड की है यहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय बृजभान राम के रूप में की गयी है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी राम पूजन राम का पुत्र है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची थावे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
रेल पुलिस के मुताबिक थावे-सीवान रेलखंड के गुमटी नंबर 16 के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद परिजनों से पूछताछ की। जीआरपी पुलिस ने बताया कि बिजली बिल जमा करने को लेकर बृजभान की पत्नी और उसके भाई की पत्नी में झगड़ा हुआ। उसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। परिवारिक कलह से तंग आकर बृजभान राम ने रविवार की रात सीवान-थावे रेलखंड पर वृंदावन मौजे के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि मृतक का एक लड़का और एक लड़की है। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया और दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामूली सी बात को लेकर इस तरह से किसी के लिए घातम कदम उठाना ठीक नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।