Aaj Ki Kiran

पत्नी से झगड़े के बाद भाई को लगाया फोन, कर ली सुसाईड जहर खाकर भटौली पुल से नदी में वूहृदा इंजीनियर

Spread the love


जबलपुर। भटौली घाट स्थित पुल पर एक कार आकर रुकी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता एक युवक उतरा और नर्मदा में छलांग लगा दी. घटना की खबर मिलते ही गौर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद होमगार्ड व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.
गौर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार चंडी खमरिया जिला सिवनी निवासी सौरभ अग्रवाल उम्र ३६ वर्ष जबलपुर में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, जिसका बुधवार सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया, झगड़ा होने के बाद सौरभ अपनी कार लेकर घर से निकला और भटौली घाट पुल पर पहुंच गया. जहां उसने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी, सौरभ अग्रवाल को नर्मदा नदी में कूदते देख घाट से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही गौर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोर व होमगार्ड की टीम की मदद से तलाश शुरु करा दी. सौरभ द्वारा नर्मदा नदी में कूदने की खबर के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे इधर होमगार्ड की टीम भटौली से जिलहरी व ग्वारीघाट तक युवक की तलाश में जुटी हुई है.
कार में मिली जहर की सीसी…….
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि सौरभ ने नर्मदा नदी में कूदने से पहले रिश्ते के भाई राहुल अग्रवाल को आत्महत्या किए जाने की फोन पर सूचना भी दी थी, इसके बाद परिजनों घुंसौर थाना व सीएम हैल्पलाइन को जानकारी दी, घुंसौर से गौर पुलिस को खबर ली. पुलिस को कार की तलाशी में एक शीशी भी मिली है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सौरभ ने जहरीली वस्तु का सेवन करने के बाद नर्मदा नदी में छलांग लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *