पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के इटवा दोघड़ा गांव में पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर वार्ड सदस्य भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के इटवा दोघड़ा गांव निवासी स्व विजेंद्र चैधरी के 22 वर्षीय पुत्र महेश कुमार के रूप में हुई है। मौत की सूचना पर मृतक के पत्नी समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात को आरोपी वार्ड सदस्य अपने चचेरे भाई के घर में जबरस्ती घुस गया। इसी दौरान उसकी पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में देख उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी वार्ड सदस्य भाई ने भाई का गला दबा दिया और मरणासन्न हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने महेश कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मृतक के पत्नी ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग की है। मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी ने बताया कि बीती देर रात को दोनों पति-पत्नी बंद कमरे में सोए हुए थे। इसी क्रम में अचानक वार्ड सदस्य चचेरे जेठ घर पर पहुंचकर दरवाजा खोलने के लिए पीटने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने ने दरवाजे को धक्का देकर खोल दिया और घर में अंदर घुसकर हम से छेड़खानी करने लगे। जब छेड़खानी का मेरे पति ने विरोध किया तो उन्होंने उन की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इटवा दोघड़ा गांव में एक युवक की हत्या की जानकारी मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया है। इस मामले में पीड़ित पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है।जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।