जबलपुर। पनागर थाना अतंर्गत दुढ़ी मोहनिया में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुढ़ी मोहनिया निवासी रमेश चैधरी ने गुरुवार की सुबह लगभग ५.३० बजे अपनी पत्नी श्याम बाई को खेत से आता हूं पेट में दर्द है कहा और चाय बनाकर रखने का कहते हुये घर से बाहर से निकल गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो, श्यामाबाई ने देखा कि रमेश खेत के पास लगे बिही के पेड़ की डिगाल में गमछे से पंहृदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।