– पुलिस ने चंद घण्टे में किया घटना का खुलाशा
– हत्या के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार
– अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या
बांदा । तड़के पूर्व जिलापंचायत प्रत्याशी हैदर अली उर्फ पप्पू मुर्गी उम्र 46 वर्ष की सोते समय गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना का पुलिस नें 6 घंटे में किया खुलाशा करते हुए पत्नी और बेटे ने नौकर के साथ मिल कर प्लान बनाया था। शुक्रवार की तडके तकरीबन 3 बजे बदौसा थाना क्षेत्र के दुवरिया मौजे में एक विवादित मकान की छत पर सो रहे हैदर अली उर्फ पप्पू मुर्गी उर्फ सूर्यभान की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सिर और मुंह में गोली मारकर हत्या करने की सनसनी खेज खबर से बदौसा क्षेत्र में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुन कर दौड़े और आनन फानन में उपचार के लिए उसे प्राईबेट वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा ले गये जहां से जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल से महेन्द्र कुमार उर्फ बउवा नौकर, जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया तथा विवादित मकान के दूसरे पक्ष को पुलिस नें पकड़ा।
सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ट अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा तथा क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए ।
उधर पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशानुसार बदौसा थाना के दुवरिया में हुई हत्या की घटना की जांच में जुटी पुलिस नें 06 घण्टे के भीतर 03 अभियुक्तों को हिरासत में ले कर पूछताछ, आलाकत्ल बरामद करने तथा अन्य साक्ष्यों के संकलन करने जुटी हुई है। शुक्रवार को थाना बदौसा पर सूचना मिली कि ग्राम दुबरिया में एक व्यक्ति की सोते समय छत पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जांच और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में पाया गया की मृतक हैदर अली उर्फ पप्पू मुर्गी पुत्र सूर्यभान खान निवासी दुबरिया थाना बदौसा जिला बांदा के किसी महिला से नाजायज संबध थे जिसके चलते उसके घर में कलह बनी रहती थी । पारिवारिक कलह के चलते हैदर के पुत्र नीकू व पत्नी अकबरी बानो ने अपने नौकर महेन्द्र उर्फ बउआ पुत्र अशोक कुमार निवासी बरछा(ब) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई । 28 अप्रैल 2022 की रात्रि में जब हैदर अली छत पर सोने चला गया। तो तीनों ने मिलकर उसे मारने का निश्चय किया तथा तडके करीब 3 बजे हैदर अली के सिर में एकदम करीब से गोली मारकर हत्या कर दी। जांच कर रही पुलिस नें पूछतांछ में मृतक का बेटा व नौकर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आलाकत्ल बरामद करने और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। तीनों नें हत्या करना कबूल कर लिया है। मृतक हैदर अली के नौकर बउवा की चाची के साथ काफी समय से नाजायद सम्बंध थे।