पत्नी की हत्या कर पति ने ही जला दिया था शव

Spread the love


मेवात। हरियाणा के नूंह जिले के डिंगरहेड़ी केएमपी पुल के पास गत 24 मार्च को जली मिली महिला के शव के मामले में जिले की सीआईए पुलिस ने खुलासा किया है। ब्लाइंड मर्डर में मुख्य आरोपी मृतक महिला का पति ही निकला है। डीएसपी तावडू ने बताया कि अपराध जांच शाखा प्रभारी प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के मुताबिक जांच टीम को सूचना मिली कि गत मार्च माह में केएमपी डिंगरहेड़ी पुल के पास जली मिली महिला के शव मामले में उसका पति ही हत्या का आरोपी है, जो फिलहाल गांव जोरासी में मौजूद है।
 सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर गुप्तचर बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी ने अपनी पहचान राजू पुत्र महाजन बताई। डीएसपी के मुताबिक 24 मार्च 2021 को डिगंरहेड़ी केएमपी पुल के पास एक जली हुई महिला का शव मिला था, जो लगभग 90 प्रतिशत जला हुआ था। मृतका के हाथ व पैर ही जलने से बचे हुये थे। तावडू सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में एसआईटी गठित की हुई थी। जिसके इंचार्ज तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू थे। जिन्होंने तकनीकी माध्यम से जांच करते हुए मृतक महिला सोनू देवी की पहचान की। वहीं इस मामले में तावडू के गांव जोरासी से मृतका के पति राजू को गुप्त सूचना के आधार पर जौरासी गांव से गिरफ्तार कर मर्डर की वारदात का पर्दाफाश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello