पत्नी की फर्जी शादी करवाकर पति ने किया ब्लैकमेलःगिरफ्तार

Spread the love


हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के छत्तीसगढ़ में पुलिस ने यहां एक दंपती को होटल में 7 लाख रुपये के डमी नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पति ने अपनी पत्नी की हनुमानगढ़ के युवक के साथ फर्जी शादी करवाकर उसे रेप केस में फंसाने की साजिश रची थी। बाद में ब्लेकमेल कर उससे लाखों रुपये ऐंठने चाहा। यह दंपती पकड़ा गया। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।
  पुलिस के अनुसार पकड़े गये पति-पत्नी अनिल और बिन्दु छतीसगढ़ के जांजगीर चम्पा के रहने वाले हैं। अनिल ने योजनाबद्ध तरीके से पत्नी बिन्दु की फर्जी शादी हनुमानगढ़ जिले के डाबड़ी गांव निवासी नरेश से करवा दी। बाद में छत्तीसगढ़ में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान वह पुलिस को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचा और पत्नी की बरादमगी करवाई। पुलिस के सामने बिन्दु ने कह दिया कि वह अपने पति के पास जाना चाहती है। इस पर अनिल बिन्दु को लेकर वापस छत्तीसगढ़ चला गया।  बाद में अनिल और बिन्दु ने अलग-अलग नंबरों से नरेश को फोन कर दस लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी। नरेश जब रुपये देने के लिये राजी नहीं हुआ तो दंपती ने नरेश समेत उसके भाई और भाभी के खिलाफ भिरानी थाने में मारपीट और गैंगरेप का मामला दर्ज करवा दिया और फिर से सौदेबाजी करने लगे। इस पर परिवादी पुलिस के पास पहुंचा और उसे पूरी जानकारी दी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अनिल और बिन्दु को रुपये लेने के यहां बुलाया गया। वे भादरा एक होटल में ठहरे थे। यहां आरोपी और परिवादी में मामले के सुलटारे के लिये सात लाख रुपये में समझौता हो गया। इस पर पुलिस ने प्लान बनाकर दंपती को रंगे हाथों पकड़ने के लिये परिवादी को चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डियों के आगे-पीछे असली नोट लगाकर 14 गड्डियां दी। परिवादी और उसका दोस्त ये गड्डियां लेकर रात को होटल पहुंचे। वहां जब दोनों को गड्डियां दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello