हमीरपुर। हमीरपुर जिले के एक नाले में बच्ची का शव मिला है। शव को किसी ने नाले में पत्थरों के नीचे दबाया था बच्ची के शव के हाथ आधे बाहर रह गए थे जिस कारण इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भोरंज के गांव नगरोटा गाजिया का यह मामला है। यहां नाले में नवजात बच्ची का शव मिला है। नगरोटा गाजिया में नाले में बच्ची को दफनाया गया था ग्रामीणों ने शव देखा तो सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची पांच से छह माह की है।
भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के अंतर्गत नगरोटा गाजिया के श्मशानघाट के साथ नाले में नवजात बच्ची का शव दफनाया गया था। जब कुछ ग्रामीण नाले की तरफ गए थे तो उन्होंने बच्ची का शव देखा। पंचायत पलपल के उपप्रधान विनोद सोनी को सूचित किया गया। उपप्रधान ने ही फिर भोरंज पुलिस को सूचना को दी। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की रही है। थाना प्रभारी एसएस धीमान ने बताया कि मौके पर जाकर नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बच्ची के शव को दबाया गया था लेकिन उसका हाथ बाहर रह गया था। हालांकि अब तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।