नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक महिला और उसके चचेरे भाई को अपने ही घर में लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मीनाक्षी और गिरराज शर्मा के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की पत्नी उससे खुश नहीं थी और उसे सबक सिखाना चाहती थी। इसके लिए उसने कथित तौर पर पति के घर को लूटने की योजना बनाई। इस लूट को अंजाम देने के लिए उसने जब घर पर कोई नहीं होगा और घर में रखे कीमती सामान की जगह के बारे में जानकारी अपने साथी को दी थी। दिल्ली पुलिस ने श्ऑपरेशन वर्चस्वश् के तहत जांच के लिए एक टीम का गठन किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ऑटोरिक्शा से नजफगढ़ से द्वारका मोड़ आया था। पुलिस ने ऑटो चालक का पता लगाकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला तो कई अहम सुराग मिले। डीसीपी (द्वारका) शंकर चैधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें 11 नवंबर को एक घर में चोरी की सूचना मिली थी। चोरी की योजना पत्नी ने ही बनाई थी। मामले की जांच के दौरान हमने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज की जांच की और ऑटो चालक से पूछताछ की। हमें चोरी के समय के बारे में पता चला। इसके माध्यम से, हमें यह पता चला कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। इसके चलते पति को सबक सबक सिखाने के लिए पत्नी ने ही घर में चोरी की योजना बनाई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।