काशीपुर। छह लाख रूपये व कार की मांग करते हुए विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत छह अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढकिया नम्बर एक निवासी मनप्रीत कौर पुत्री परमजीत सिंह ने प्रभारी निरीक्षक, बाल एवं महिला हेल्प लाईन रूद्रपुर को तहरीर देकर बताया कि 13 नवम्बर 2018 को उसका विवाह ग्राम रत्ताखेड़ा, थाना लहरा गागा, जिला संगरूर पंजाब निवासी जगप्रीत सिंह के साथ विधिवत हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद कम दहेज का ताना देते हुए सास छिद्दन कौर, ससुर बख्खा सिंह, नन्द अमरदीप कौर व परवीन कौर तथा देवर निशान सिंह द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके से एक कार व छह लाख रूपये लाने का दबाव बनाते हुए उसके साथ गालीगलौच व मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई। रूपये व जेवर चोरी का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। आरोप है कि अमेरिका जाने की चाह रखने वाला पति उसे मायके छोड़ गया। इस बीच उसका गर्भपात पति ने करवा दिया। आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी सारी ज्वैलरी बेच दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।