काशीपुर। विवाह में कम दहेज लाने का उलाहना देते हुए विवाहिता को प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि पांच लाख की नकदी व बाइक की मांग करने के साथ ही देवर ने विवाहिता से छेड़छाड़ की। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम भोगपुर निवासी सरिता पुत्री रामकिशन ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 19 मई 2020 को उसका विवाह केलामोड़ निवासी दिनेश पुत्र नरेश के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद कम दहेज का ताना देकर पांच लाख रुपये व बाइक की मांग करते हुए पति दिनेश, देवर कपिल, सास बीना, ससुर नरेश, उसे परेशान करते हुए मारपीट करने लगे। देवर ने उस पर बुरी नजर रखकर दुष्कर्म का प्रयास किया तो पति उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता। पीड़िता का आरोप है कि उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की गई। बीती 9 फरवरी को उसे घर से निकाल दिया गया।