पति संग बाजार आई महिला प्रेमी संग फरार

Spread the love

देहरादून । पति के संग बाजार आई महिला वहां से प्रेमी की बाइक पर बैठकर फरार हो गई। महिला को रोकने के लिए उसके 12 वर्षीय बेटे ने हाथ पकड़ा। आरोप है कि बाइक तेजी से दौड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया गया। इससे बच्चा भी चोटिल हो गया। महिला के पति ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विकासनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी और 12 साल के बेट व सात साल की बेटी के साथ पलटन बाजार आया था। उसने पत्नी और बच्चों को तहसील चौक पर उतारा। गाड़ी को पार्क करने के लिए पुराने तहसील परिसर में चला गया। बाइक पार्क कर वापस आया तो देखा कि बेटा चोटिल था। उसका चेहरा छिला हुआ था। बेटे से पूछा तो बताया कि पापा के कार लेकर जाते ही एक युवक बाइक लेकर आया। मम्मी उसकी बाइक पर बैठकर जाने लगे। बच्चे ने मां का हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की। इस दौरान बाइक चला रहे युवक ने बाइक तेज कर दी। इससे वह गिर गया। जबकि, बाइक सवार के साथ मां चली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान पता लगा कि महिला को भगाकर ले जाने वाले युवक का नाम अमित कुमार है। वह मूलरूप से सहारनपुर जिले का निवासी है और महिला के घर पास किराये पर रह चुका है। धारा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि उसके साथ महिला इससे पहले भी तीन बार भाग चुकी है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बच्चों को चोटिल कर महिला को भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello