काशीपुर। विवाहिता ने पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला हैल्पलाइन में तहरीर सौंपी है। लक्ष्मीपुर पट्टी अन्तर्गत मदर कालौनी निवासी नगमा पुत्री अहमद हसन ने महिला हैल्पलाइन में तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी शादी 23 जुलाई 2020 को मझरा निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद पति व सास-ससुर कम दहेज का ताना देते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे। उससे बुलट बाइक, दो लाख रूपये नकद, फ्रीज, वाशिंग मशीन व सोने के जेवर आदि की मांग की गई। 25 नवम्बर 2021 को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद मायका पक्ष ने सोने व चांदी के कई आभूषण दिये इससे कुछ दिन उत्पीड़न रूका रहा और फिर पुनः तानाकसी शुरू हो गयी। आरोप है कि बीती 28 जून को पति व ससुरालियों ने उसे व उसकी 7 माह की बच्ची के साथ मारपीट की। इस बाबत पुलिस में तहरीर दिये जाने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार महिला हैल्पलाइन में लगाई है। हैल्पलाइन में तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी गयी है।