पति पर थी 5 राज्यों की पुलिस की नजरः पत्नी ने जीता पंचायत चुनाव

Spread the love


सीतामढ़ी। बिहार में जारी पंचायत चुनाव में कई ऐसे लोग भी चुनाव जीत रहे हैं जिनकी पहचान आम नागरिक की तरह है, लेकिन इस बीच एक ऐसी महिला प्रत्याशी ने भीपंचायत चुनाव में जीत हासिल की है जिसके पति को एक-दो नहीं बल्कि पांच राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। मामला सीतामढ़ी जिले से जुड़ा है, जहां शातिर चोर इरफान जिसकी खोज पांच से अधिक राज्यों की पुलिस को थी की पत्नी गुलशन प्रवीण ने चुनावी मैदान में बाजी मार ली है। हाई प्रोफाइल लाइफ जीने वाले शातिर चोर इरफान उर्फ उजाले की पत्नी अब डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की मेंबर बन चुकी है और कहा जा रहा है कि अगर भाग्य ने साथ दिया तो इरफान की पत्नी डिस्ट्रिक्ट बोर्ड (जिला परिषद) की अध्यक्ष भी बन सकती है। शातिर लेकिन हाई प्रोफाइल चोर इरफान की पत्नी सीतामढ़ी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे कुल 66 सौ मत प्राप्त हुए और वह विजयी घोषित की गई है। फिल्म धूम-2 के स्टाइल में आलीशान घरों में चोरी करने वाला इरफान फिलहाल सलाखों के पीछे है, लेकिन उसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर इरफान उर्फ उजाले को शुरु से ही हाई प्रोफाईल लाईफ जीने की तमन्ना थी। वर्षो बाद जब वह अपने घर वापस लौटा तो उसके लाईफ स्टाईल ही बदल गये थे। उसकी लाईफ पूरे शानो शौकत वाली थी। पुपरी के गाढ़ जोगिया गांव का रहने वाला इरफान जब अपने घर लौटा तो उसकी आदत महंगी गाड़ियों पर घूमना और बात-बात पर अपने दोस्तों को पार्टी देना, उन पर पैसे लुटाना जैसा था। इरफान का परिवार या फिर उसके माता पिता दोनों मजदूरी करते थे, लेकिन उसके बदले तेवर से लोग भी पसकते में थे कि आखिरकार इरफान को इतनी दौलत आयी कहां से। चोरी के पैसों से बनाई संपत्ति के बूते कम समय में ही इरफान की छवि रॉबिन हुड वाली बन गई। इरफान गरीब, बीमार लोगो का इलाज करता था तो गरीब बेटियों की शादी भी अपने खर्च पर करवाता था। इस बीच उसने अपनी पत्नी गुलशन प्रवीण को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से प्रत्याशी बनाकर न केवल चुनाव लड़ाया बल्कि उसकी पत्नी ने जीत भी हासिल कर ली। गांव के लोग कहते हैं कि इरफान ने जब गांव को छोड़ा तब उसे पैसे कमाने की ललक थी, लेकिन इसके लिये उसने सीधा रास्ता अपनाने की बजाये गलत रास्ते को चुना। आलीशान बिल्डिंग पर उसकी नजर रहती थी वह धूम 2 की स्टाईल मे चोरी करता था और घर से गहने जेवर समेत दूसरे बेशकीमती सामानो को चुरा कर लेता जाता था। सीतामढ़ी के इस शातिर चोर ने देश के महानगरों मे तीस से ज्यादा आलीशान घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन आखिरकार वो यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हाल के दिनों में पुलिस आयी और छापेमारी के दौरान उसको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello