कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र में एक ही घर के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश पति, पत्नी और बेटे की हत्या कर मृतक की बाइक लेकर फरार हो गए है। इस ट्रिपल मर्डर की सूचना पुलिस को दी जा चुकी हैं। जाकारी के खबर के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर के बड़े भाई राजकिशोर के पास फोन आया कि दुकान के बाहर दूध पड़ा हुआ है और प्रेमकिशोर फोन नहीं उठा रहे हैं। यह सुनते ही राजकिशोर अपने भाई के घर पहुंचा जहां उसने अपने भाई प्रेमकिशोर, पत्नी और 12 साल के बेटे के शव पड़ा हुए देखा। शव कंबल से ढके हुए थे और तीनों के शव रस्सी से बंधे हुए थे। बड़ा भाई यह देख चिल्लाने लगा और जल्द ही पुलिस को इस खबर की सूचना दी। पुलिस इस समय मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसटीवी कैमरों की फुटेज भी ढुंढ रही है।