सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के तारानगर में रहने वाले शत्रुघ्न नाम के एक शख्स को अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक हुआ तो शत्रुघ्न ने पत्नी के शरीर पर तेजधार हथियार से 30 से ज्यादा वार किए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पर भिजवा दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न और पूनम में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। शत्रुघ्न को अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक था कि उसके बाहर अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी पूनम के शरीर पर तेजधार हथियार से 30 वार किए, जिसमें पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पूनम के पिता भगवान दास के बयान पर शत्रुघ्न के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। सिविल लाइन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पूनम के पिता के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Грамотное сопровождение внешнеэкономической деятельности без лишней бюрократии https://vsoprovozhdenie1.ru/