रामनगर। पति की डांट से क्षुब्ध होकर महिला ने बच्ची के साथ कोसी नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। राहगीरों ने उसे बैराज में कूदने से रोक दिया। बाद मे पुलिस महिला व बच्ची को कोतवाली ले आई। महिला ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पुछड़ी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ससुराल वाले शादी के समय से ही परेशान करते हैं। उसका पति, सास और ननद आए दिन गाली गलौज और मारपीट करते हैं। पति खुद कोई काम नहीं करता और उसे ही काम करने को कहता है। बात-बात पर ताना देता है कि तू डूबकर मर जा या आत्महत्या कर ले। रविवार सुबह पति सहित ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। ससुराल वालों से परेशान होकर कोसी बैराज पर नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। कोसी बैराज पर पुलिस और कुछ लोगों ने उसे रोक दिया। प्रभारी एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला को आश्वासन दिया की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।