काशीपुर। एक महिला ने पुलिस ने तहरीर देकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शिवलालपुर निवासी सरिता देवी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके 46 वर्षीय पति सुरेशानंद पुत्र दत्ताराम जोकि मानसिक रूप से कमजोर हैं, 6 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ कर दी।