काशीपुर। नगर क्षेत्र में बुलट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ
कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए लगभग डेढ़ दर्जन बुलट मोटरसाइकिल सीज की हैं। पिछले काफी समय से कोतवाली पुलिस को नगर के मुख्य बाजार, जेल रोड, आवास विकास, टांडा तिराहा, आर्य नगर आदि स्थानों पर युवकों के बुलट से पटाखे छोड़ने की शिकायतें मिल रही थीं। इससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर पैदल मार्च करके औचक चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने आवास विकास, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग, माता मंदिर रोड, मुख्य बाजार में बुलट पटाखा छोड़ रहीं लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ लिया और उनकी मोटरसाइकिल सीज कर दी। इस दौरान एसआई प्रदीप पंत, एसआई विक्रम परिहार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
