Aaj Ki Kiran

पंडित न मिलने पर पुलिसकर्मी ने शादी कराई, वीडियो वायरल हो रही पुलिस की सराहना

Spread the love


आजमगढ। अभी तक आपने पुलिस को सख्ती करते या फिर लोगों पर रौब झाड़ते देखा होगा। क्‍या किसी पुलिसकर्मी को शादी के मंत्र पढ़ते हुए या फिर फेरे करवाते हुए देखा है। अम्बेडकर नगर जनपद में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें वर-वधु पक्ष को फेरे कराने के लिए पंडित न मिलने पर एक पुलिसकर्मी ने ना सिर्फ शादी के मंत्र पढ़े बल्कि वर-वधु को सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी। पुलिसकर्मी का यह वीडियो अब आमजन और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं, लोग पुलिस की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के करतोरा गांव में अकबरपुर के सदरपुर गांव के लोना समुदाय से वर पक्ष की बारात पहुंची थी। जहां वर पक्ष के लोग डीजे पर थिरकते हुए वूध के द्वार पहुंच रहे थे। इसी बीच बारातियों में कुछ लोग नशे में धुत थे, जिसे लेकर दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दूल्हा सहित सभी बाराती भाग खड़े हुए। इधर जैसे ही इसकी जानकारी वधू पक्ष को मिली तो उन्होंने डायल 112 से मदद की गुहार लगाई।
शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वर-वधू दोनों पक्षों से वार्ता कर विवाह कराने के लिए तो राजी कर लिया। जब मंत्र पढ़ने की बारी आई तो वहां कोई पंडित नहीं मिला। इसका कारण था कि विवाद देख पंडित मौके से खुद को बचाते हुए गायब हो चुके थे। ऐसे में अब फेरे हों तो कैसे। वर-वधू पक्ष के सामने संकट खड़ा हो गया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने खुद ही पंडित की भूमिका अदा करते दिखाई दिए और मंत्रों का उच्चारण कर शादी संपन्न करायी। इस विवाद के बीच वर-वधू एक दूजे के हो चुके हैं। वहीं पुलिस की सराहनीय पहल का चर्चा जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *