काशीपुर। पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्तों के पोस्टर बनवाकर क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली काशीपुर, कटोराताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए तथा जनता को इन सभी खतरनाक अभियुक्तों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि इसकी सूचना कहीं मिलती है तो तुरंत पोस्टर पर छपे नंबरों पर अवगत कराएँ। साथ ही कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।