पंचायत ने कराया पति पत्नी में समझौता

Spread the love


अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा
पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को पंचायत में समझौते में तब्दील कराकर मुकदमे बाजी से बचा लिया | पति पत्नी का रिश्ता बरकरार रहने पर तीन मासूम जिंदगियां भी बर्बाद होने से बच गई | मामला थाना ठाकुरद्वारा के गांव शाहबाजपुर कलां की एक युवती की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा में हुई थी | शादी के बाद कुछ समय तक पति पत्नी के बीच अच्छे तालमेल चलते रहे , इस दौरान 3 बच्चे भी पैदा हुए ,लेकिन कुछ समय पूर्व तीसरी बच्ची जब पैदा हुई, तो पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया । विवाद इतना बढा कि अब दोनों के बीच तलाक जैसी नौबत पैदा होती दिखने लगी विवाद के कारण युवती अपने बच्चों सहित अपने मायके में आकर रहने लगी Iअपने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायतें देनी शुरू कर दी । जिस पर बुधवार को शरीफ नगर में इलियास प्रधान के कार्यालय पर दोनों पक्षों की पंचायत हुई जिसमें इलाके के अलावा स्योहारा समेत कई जगह के संभ्रांत लोगों ने शिरकत की पंचायत में दोनों पक्षों को सुना बाद में दोनों पक्षों को 3 बच्चों की जिंदगी का हवाला देते हुए एक साथ ही जीवन गुजारने पर जोड़ दिया जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं पंचायत ने दोनों पक्षों को एक साथ रहते हुए आपसी मनमुटाव को खत्म करने पर जोड़ दिया दोनों पक्षों की सहमति से पंचायत में समझौता हो गया समझौते के बाद अब तीनों मासूम बच्चों को अपने माता-पिता का प्यार भरपूर बना रहेगा और मुकदमा भाई से होने वाली बर्बादी से भी दोनों परिवार बच सकते हैं पंचायत में इल्यास प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाफिज एजाज , आशिक हुसैन मौलाना मोहम्मद यूसुफ हाफिज शुजा उद्दीन मुबारिक बाबा असलम उर्फ कलवा सेठ अबुल कलाम आस्क आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello