पंचायतों के सशक्तिकरण को केंद्र से उत्तराखंड को मिले 201 करोड: सतपाल महाराज

Spread the love
पंचायतों के सशक्तिकरण को केंद्र से उत्तराखंड को मिले 201 करोड: सतपाल महाराज
पंचायतों के सशक्तिकरण को केंद्र से उत्तराखंड को मिले 201 करोड: सतपाल महाराज

देहरादून। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत उत्तराखंड को 201 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके लिए पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र सरकार का आभार जताया। कहा कि इस बजट से पंचायतों के विकास और आधारभूत ढांचा खड़ा करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह का आभार जताते हुए महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायतों में सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने में ये 201.22 करोड़ रुपए की धनराशि अहम साबित होगी। कहा कि स्वीकृत धनराशि से पंचायतों में 251653 प्रतिभागियों के क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और अन्य प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन होगा। इस पर 80.32 करोड़ का बजट खर्च होगा। प्रशिक्षण मॉडयूल, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण दौरों, पंचायत लर्निंग सेंटर, हैण्ड होल्डिंग स्पोर्ट के लिए 33.01 करोड़ मिले हैं। संस्थागत अवसंरचना, डीपीआरसी, बीपीआरसी के लिए 7.38 करोड़, 113 पंचायत भवन और 100 अतिरिक्त कक्ष निर्माण को 46.75 करोड़ का बजट मंजूर हुआ। योजना प्रबंधन इकाई एसपीएमयू, 39 डीपीएमयू, 190 बीपीएमयू के लिए 6.22 करोड़, 2745 कम्प्यूटर खरीद को 13.72 करोड़ की सहायता दी गई। नए प्रयोगों, तीन बायो डायजेस्टर, एलएमएस, पीएलसी को 6.52 करोड़ और प्रचार प्रसाार को 4.13 करोड़ दिए जाएंगे। योजना प्रबंधन को 3.15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello