काशीपुर। बार एसोसिएशन का आज पुलिस के विरोध में कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा। समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे। काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो यह आंदोलन और बढ़ेगा और बड़े स्तर पर यह आंदोलन शुरू होगा। वहीं संजय रुहेला एडवोकेट ने कहा है पुलिस की कार्य प्रणाली संदेहपूर्ण है। वह जानबूझकर इस मामले को तूल देना चाहती है। इसलिए वह निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है, वरना यह मामला कब का निपट गया होता। इस दौरान उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद ताजवर अब्बास नकवी, कैलाश बिष्ट, रहमत अली,अरविंद कुमार, हीरा बंगारी, अनिल शर्मा हिमांशु विश्नोई, राम कुमार चौहान, ममता सैनी, प्रयाग दर्शन रावत आदि अधिवक्ता मौजूद थे।