काशीपुर। नौ दिन पहले घर से लापता युवक का बहल्ला नदी में शव मिला है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विदित हो कि बीती 11 अक्तूबर की सुबह हिम्मतपुर निवासी 36 वर्षीय गुड्डू पुत्र तीलकू घर से कहीं बाहर निकला था और वापस नहीं लौटा। उस दौरान बहल्ला नदी में भी काफी पानी आया हुआ था। परिजनों को उसके बहल्ला में बह जाने की आशंका थी। जिसकी सूचना उन्होंने आईटीआई थाना पुलिस को भी दी थी। सूचना के बाद आईटीआई पुलिस ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नही चल पाया था। गत दोपहर पानी कम होने के बाद नदी किनारे रहने वाले लोगों को दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद उन्होंने देखा तो वहां एक शव सड़ी गली हालात में पानी में पड़ा था, जो कि लापता गुड्डू का शव था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।