Aaj Ki Kiran

नौनिहाल पर पुजारी से संयोगवश गर्म पानी गिरने से नौनिहाल की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

Spread the love


हरदोई ।  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उसरहा में साढ़े तीन वर्षीय नौनिहाल पर मंदिर के पुजारी से मालवीय चूक से गरम पानी गिरने के कारण मृत्यु हो गई।
बताते चलें कोतवाली कछौना के ग्राम उसरहा में एक धार्मिक मंदिर है। मन्दिर के चबूतरे पर एक पखवारा पूर्व गुरुवार की सुबह साहिल पुत्र फुरकान उम्र लगभग 3 वर्ष 6 माह खेल रहा था। इसी बीच मंदिर के पुजारी कल्लू पुत्र श्री कृष्ण मंदिर के अंदर से गर्म पानी लेकर निकले थे, चबूतरे के पास संयोगवश/मानवीय चूक के चलते पुजारी का पैर फिसल गया, गर्म पानी नौनिहाल के ऊपर जा गिरा। जिससे नौनिहाल का चेहरा छोड़ कर पूरा शरीर झुलस गया था। परिजनों ने नौनिहाल को संडीला के वी0एस0 निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत गंभीर थी। कई दिन इलाज कराने के बाद परिजन उसे घर लेकर आ गए थे, परंतु सोमवार की सुबह हालत बिगड़ गई, नौनिहाल को इलाज के लिए परिजन संडीला सीएचसी को लेकर गए, वहां पर उसकी मृत्यु हो गई। परिजन सीएचसी से शव को लेकर घर चले आए। जिसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी कोतवाली में दी। कछौना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंदिर के पुजारी के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *